बुनकरों को दो लाख पूंजी और उद्यमी योजना में 20 फीसदी लाभ देने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
बुनकरों को दो लाख पूंजी और उद्यमी योजना में 20 फीसदी लाभ देने की मांग


अररिया, 06 जनवरी(हि.स.)।

बिहार बुनकर कल्याण समिति के पूर्व सदस्य अलीम अंसारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बुनकरों को दो लाख पूंजी और उद्यमी योजना में 20 फीसदी लाभ देने की मांग की है।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के बुनकरों को पूंजी के लिए 15 हजार रूपये देने के फैसले का स्वागत किया।उन्होंने बुनकरों को कार्यशील पूंजी देने के मामले में बिहार सरकार द्वारा सहयोग मिलने की अपेक्षा जताई।

श्री अंसारी ने कहा कि बिहार में बुनकरों द्वारा उत्पादित रेशमी,सूती की उत्पादन में लगे बुनकरों के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की पहल को स्वदेशी के लिए बहुत बड़ा योगदान बुनकरों के लिए करार दिया।

उन्होंने आशा जताई कि जो बुनकर रोजगार के अभाव में पलायन कर गए हैं या फिर दूसरे मजदूरी के काम में लगे हैं, वे वापस आकर हस्तकरघा उद्योग से जुड़ेंगे और राज्य में रोज़गार का ज्यादा से ज्यादा सृजन कर पायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story