रेलवे प्रशासन ने अवैध दुकानों पर चलाया बुलडोजर
भागलपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले के नवगछिया में रेलवे प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा अभियान चलाया। ओला रेलवे केबिन से लेकर स्टेशन चौक तक रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बनी दुकानों और ढांचों को हटाने के लिए प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया।
इस कार्रवाई में करीब 70 से 80 दुकानों को ध्वस्त कर इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। रेलवे प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। रेलवे लाइन के दोनों ओर बने अवैध निर्माणों को हटाया गया। जिससे रेल परिचालन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बनी चिंताओं को दूर किया जा सके।
प्रशासन की सख्ती को देखते हुए कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान हटाना शुरू कर दिया। यह अभियान लगातार चलता रहा। रेलवे लाइन के आसपास बुलडोजर की कार्रवाई जारी रही। पूरे अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। जिसके बाद मजबूरी में यह कार्रवाई की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रेलवे की जमीन पर दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे और भविष्य में ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

