टैक्स में कोई बदलाव या राहत नहीं देना केंद्र सरकार की आर्थिक विफलता : डॉ तारानंद सादा

टैक्स में कोई बदलाव या राहत नहीं देना केंद्र सरकार की आर्थिक विफलता : डॉ तारानंद सादा
WhatsApp Channel Join Now
टैक्स में कोई बदलाव या राहत नहीं देना केंद्र सरकार की आर्थिक विफलता : डॉ तारानंद सादा


सहरसा,01 फरवरी (हि.स.)।देश के केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा संसद में पेश किये गये अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने बजट को निराशाजनक बताया है।अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य और वरीय नेता डॉ तारानंद सादा ने कहा कि मोदी गरीब का बेटा कह कर प्रधानमंत्री बन गये और आज यह झूठा संत अडानी और अम्बानी को नंबर वन बनाने में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा आज के बजट में किसानों, युवाओं,गरीबों,मजदूरों, बेरोजगारों और मध्यम परिवारों के लिए इस बजट मे कुछ भी नहीं है। आज के बजट से मंहगाई और बढ़ेगी साथ ही विकास का पहिया रुकेगा। सादा नें कहा कि मोदीजी सरकार का बजट झूठ का पुलिंदा है।जिसमें 390 विश्व विद्यालय, 3000 आई टी आई,07 आई आई टी और,07 आई आई एम खोलने की बात कही गई है और 25 करोड़ गरीब को गरीबी से मुक्त करने की बात किया है।जबकि टैक्स में कोई बदलाव या राहत नहीं देना केंद्र सरकार की आर्थिक विफलता दर्शाता है।यह बजट नहीं बल्कि वित्त मंत्री द्वारा मोदीजी जी की झूठी गारंटी वाला भाषण है।उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह लोकलुभावन बजट है।जो आम जनता, गृहिणी महिलाओ,बेरोजगार युवाओ एवं किसान मजदूर को निराश करने वाला बजट है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story