बसपा में आंतरिक कलह, दो दर्जन पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

WhatsApp Channel Join Now

बक्सर, 05 जनवरी (हि.स.)।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं बिहार के मुख्य प्रभारी रामजी गौतम पर पार्टी को कमजोर करने और तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए जिले के करीब दो दर्जन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सामूहिक रूप से पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

इस्तीफा देने वालों में बक्सर जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम के साथ जिला प्रभारी कमलेश कुमार राव, मुकेश पासवान, शिव बहादुर पटेल, वीरेंद्र कुमार डोम, बड़क राम, पप्पू पटेल, अयोध्या राम, अनिल कुमार गौतम, विजेंद्र सिंह, देवमुनि राम और अनिल कुशवाहा सहित अन्य शामिल हैं। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नेताओं ने आरोप लगाया कि बिहार में विरोधी दलों से सांठगांठ कर बसपा को कमजोर किया जा रहा है। साथ ही अति पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। इन्हीं कारणों से सामूहिक रूप से पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story