बीएसएनएल एम्पलाइज यूनियन ने किया एक दिवसीय हड़ताल

बीएसएनएल एम्पलाइज यूनियन ने किया एक दिवसीय हड़ताल
WhatsApp Channel Join Now
बीएसएनएल एम्पलाइज यूनियन ने किया एक दिवसीय हड़ताल


सहरसा,16 फरवरी (हि.स.)। भारत सरकार का उपक्रम भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में बीएसएनल कर्मचारी यूनियन ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल का आयोजन किया ।

अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने बताया कि वेतन संशोधन का फौरन निपटारा करने,ठहराव की समस्या को बिना देरी हल करने, बीएसएनल को कमजोर न करने, बीएसएनएल की 4G और 5G सेवाएं शीघ्र चालू सुनिश्चित करने, नई प्रमोशन नीति लागू करने, श्रम शक्ति के पुनर्गठन की समीक्षा करने,एलआईसीज में रिक्तियां सुनिश्चित करने, कामों की ना समझी पूर्ण आउटसोर्स बंद करने,एफटीटीएच सेवाओं में टीआइपीज को हटाने, पेंशन संशोधन का 1 जनवरी 2017 से फौरन निपटारा करने, कैजुअल ठेका मजदूरों का शोषण बंद करने, न्यूनतम वेतन ईपीएफ और ईएसआई सुनिश्चित करने, चार मजदूर विरोधी श्रम कानून को रद्द करने,सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों का निजीकरण बंद करने, राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन को रद्द करने तथा न्यूनतम वेतन 26000 रुपए लागू करने की मांग को लेकर कर्मचारी यूनियन के द्वारा एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story