फुलकाहा पुलिस और एसएसबी ने 300 ग्राम ब्राउन शुगर और नगद राशि के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
अररिया, 24 दिसम्बर(हि.स.)।
जिले की फुलकाहा थाना पुलिस और एसएसबी जवानों ने मंगलवार देर रात संयुक्त छापेमारी कर एक युवक को 300 ग्राम ब्राउन शुगर और नगद 10 हजार 590 रूपये की साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस और एसएसबी जवानों ने इसके पास से 220 सीसी की बाइक को भी जब्त किया है।यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर मधुरा उत्तर वार्ड संख्या 01 के एक घर में की गई।घर से 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इसके साथ ही 220 सीसी की बाइक, 10 हजार 590 रुपये नकद और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।गिरफ्तार युवक की पहचान 25 वर्षीय कपिल देव पासवान पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई है, जो फुलकाहा थाना क्षेत्र के मधुरा वार्ड संख्या 01 का रहने वाला है।
इस अभियान में फुलकाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य पुलिस बल के साथ मौजूद थे, जबकि एसएसबी फुलकाहा बीओपी प्रभारी उपनिरीक्षक आकाश चौधरी अपने जवानों के साथ शामिल थे। छापेमारी के बाद एसएसबी ने जब्त सामग्री और आरोपी को कागजी कार्रवाई पूरी कर पुलिस के हवाले किया।
थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य ने बताया कि आरोपी को जब्त ब्राउन शुगर, बाइक और नकदी के मामले में बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

