कांस्य पदक विजेता जुनियर बाॅल बैड़मिंटन टीम हुए सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
कांस्य पदक विजेता जुनियर बाॅल बैड़मिंटन टीम हुए सम्मानित


कांस्य पदक विजेता जुनियर बाॅल बैड़मिंटन टीम हुए सम्मानित


पूर्वी चंपारण,16 सितम्बर (हि.स.)। पटना के बाढ़ में आयोजित 30 वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण जिले के बालिका खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। टीम के खिलाडियों ने सेमीफाइनल तक सफर की।

जिला टीम ने राज्य चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत तृतीय स्थान पर रहे। जिनके लौटने पर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह ने टीवीएस एजेंसी रघुनाथपुर में सभी खिलाड़ियों को पुष्प गुच्छ उपहार एवं मिठाईयां खिलाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दें और आगे आने वाले चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक लेकर आए और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाये।हम हर कदम पर खिलाड़ियों के साथ हैं। इस मौके पर उन्होंने घोषणा किया कि जिला के किसी भी खेल के कोई भी महिला खिलाड़ी अगर टीवीएस में कोई गाड़ी लेती है उन्हें उपहार स्वरूप 5000 की छूट देंगे। उक्त जानकारी जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कश्यप ने दी।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story