एमएलटी कॉलेज में परीक्षा फार्म जमा करने के नाम पर दलाल सक्रिय : एबीवीपी
सहरसा,25 अप्रैल (हि.स.)।शहर के सुप्रसिद्ध व प्रतिष्ठित महाविद्यालय में शुमार मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज में परीक्षा फार्म जमा करने को लेकर कई दलालों का गैंग सक्रिय है।एबीवीपी प्रदेश सह मंत्री मनीष चौपाल ने गुरुवार को बताया कि विद्यार्थियों से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के अतिरिक्त 100 से 200 रुपए लेकर बोलते हैं। इतनी गर्मी में लाइन में खड़े रहने से अच्छा है कि हमें पैसा दो और तुम्हारा काम करवा देंगे। तुम चले जाओ और कई बार ऐसा भी हुआ है कि पैसा फॉर्म लेकर ले तो लेते हैं जो जमा भी नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि दलाल विद्यार्थियों का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देता है, जिसको लेकर छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य को इन बातों को लेकर अवगत भी कराया, जिसे महाविद्यालय प्रशासन पर कोई असर नहीं हुआ।उन्होंने महाविद्यालय प्राचार्य से दलालों पर अतिशीघ्र कारवाई किये जाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।