ब्रिटिश उच्चायुक्त ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से की मुलाकात
पटना, 27 नवंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी से ब्रिटिश उच्चायुक्त ने बुधवार काे पटना स्थित सरकारी आवास पर औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दाैरान बिहार काे विभिन्न क्षेत्राें में बेहतर बनाने पर सक्रिय बातचीत हुई। मुलाकात के दौरान ब्रिटेन और बिहार के बीच औद्योगिक विकास, चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोग की सम्भावनाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी ने कहा कि बिहार काे विभिन्न क्षेत्राें में बेहतर बनाने काे लेकर ब्रिटेन ने अपनी इच्छा जाहिर की है। बातचीत भी सकारात्मक रही है। समयानुसार मुलाकात में हुई चर्चाओं पर काम भी किया जायेगा। एनडीए गठबंधन में बिहार का विकास तेजी से हाेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।