बिहार में बर्फीली हवाओं से जनजीवन प्रभावित, पटना समेत 32 जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

WhatsApp Channel Join Now

पटना, 10 जनवरी (हि.स.)। बिहार में पहाड़ी राज्यों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। राज्यभर में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। स्थिति यह है कि प्रदेश के 16 जिलों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। ठंड के साथ-साथ घने कोहरे का प्रकोप भी जारी है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है और यातायात पर असर पड़ा है।

मौसम विभाग ने आज बिहार के 32 जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन ठंड से राहत के आसार कम हैं। विशेष रूप से उत्तरी और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार के कई इलाकों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रह सकता है। इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है। लोगों को आवश्यक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

शनिवार को राज्य में अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है। हालांकि, अगले एक से दो दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

कोल्ड डे का अलर्ट राजधानी पटना सहित नालंदा, गया, जहानाबाद, भागलपुर, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, नवादा, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सुपौल, अररिया, बांका, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, वैशाली, सारण, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा जिलों के लिए जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ठंड और कोहरे को देखते हुए सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें।--------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story