टेक हब से डिफेंस काॅरिडोर तक, नीतीश सरकार में निवेश और नवाचार का केंद्र बन रहा बिहार:जदयू
पटना, 02 जनवरी (हि.स.)। जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने मीडिया में जारी बयान में आज कहा कि नए वर्ष के शुभारंभ के साथ ही बिहार विकास की एक नई और सशक्त दिशा में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी, स्थिर और समावेशी नेतृत्व में राज्य ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब बिहार केवल संभावनाओं की भूमि नहीं, बल्कि अवसरों को साकार करने वाला अग्रणी राज्य बन रहा है। सरकार की नीतियों का केंद्रबिंदु सतत विकास, आधुनिक अवसंरचना और युवाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर सृजित करना है।
प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने कहा आज बिहार टेक्नोलाॅजी हब के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है, जहां नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति और आधुनिक तकनीक को प्रोत्साहन मिल रहा है। डिफेंस काॅरिडोर की स्थापना से राज्य राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े उद्योगों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की दिशा में अग्रसर है, जिससे स्थानीय स्तर पर कुशल रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित कर बिहार वैश्विक तकनीकी मानचित्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की ओर बढ़ रहा है।
वह मीडिया पैनलिस्ट डाॅ. मधुरेंदु पांडेय ने कहा कि मेगा टेक सिटी और प्रस्तावित फिनटेक सिटी राज्य के आर्थिक परिदृश्य को नई गति देंगी, जहां देश-विदेश के निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जा रहा है। इन परियोजनाओं से न केवल औद्योगिक विकास को बल मिलेगा, बल्कि बिहार के युवाओं को अपने ही राज्य में गुणवत्तापूर्ण रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यह विकास माॅडल निवेश, नवाचार और रोजगार-तीनों को एक साथ आगे बढ़ाने का सशक्त उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार आत्मनिर्भर, आधुनिक और औद्योगिक रूप से सशक्त राज्य के रूप में उभरेगा। नए वर्ष में यह नई छलांग बिहार को प्रगति, समृद्धि और सम्मान की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेगी।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

