श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जीवन मानवता, न्याय और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरणास्रोत : नीतीश कुमार

WhatsApp Channel Join Now
श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जीवन मानवता, न्याय और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरणास्रोत : नीतीश कुमार


-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व पर आयोजित समारोह में हुए शामिल

पटना, 27 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व के अवसर पर तख्त श्रीहरिमंदिर जी, पटना साहिब परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने तख्त श्रीहरिमंदिर जी, पटना साहिब में मत्था टेका और प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए जत्थेदारों एवं श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक कमिटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। उन्हें तलवार, अंगवस्त्र, सरोपा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुद्वारा बाल लीला मैणी संगत पहुंचे, वहां भी उन्होंने मत्था टेका और राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जीवन, त्याग और बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन मानवता, न्याय और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ मंत्री, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विधायक रत्नेश कुशवाहा उपस्थित थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, डॉ. चन्द्रशेखर सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं प्रशासनिक स्तर पर पटना प्रमंडल के आयुक्त अनिमेष परासर, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा समेत अन्य वरीय अधिकारीगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सदस्य, सिख संगत, सेवादार तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे परिसर में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story