मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर में बन रहे दो विश्वविद्यालयों का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर में बन रहे दो विश्वविद्यालयों का किया निरीक्षण


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर में बन रहे दो विश्वविद्यालयों का किया निरीक्षण


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीठापुर में बन रहे दो विश्वविद्यालयों का किया निरीक्षण


पटना, 24 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मीठापुर स्थित बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय एवं बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य बेहतर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के छात्र-छात्राओं को उच्च स्तरीय तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन दोनों विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी संरचनाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मीठापुर क्षेत्र में पहले से ही चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, निफ्ट, चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी एवं मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थान स्थापित हैं, जिससे यह इलाका एक शैक्षणिक हब के रूप में विकसित हो चुका है।

उन्होंने विश्वास जताया कि दोनों विश्वविद्यालयों का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यह क्षेत्र और अधिक विकसित एवं आकर्षक स्वरूप में नजर आएगा।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

Share this story