अधिवक्ता पुत्र ने बीपीएससी की एपीओ परीक्षा में पाई सफलता,परिवार में खुशी

अधिवक्ता पुत्र ने बीपीएससी की एपीओ परीक्षा में पाई सफलता,परिवार में खुशी
WhatsApp Channel Join Now
अधिवक्ता पुत्र ने बीपीएससी की एपीओ परीक्षा में पाई सफलता,परिवार में खुशी


अररिया 03दिसंबर(हि.स.)। फारबिसगंज के बड़ा शिवालय रोड निवासी अधिवक्ता दिलीप कुमार वर्मा के पुत्र मनीष कुमार वर्मा ने बीपीएससी द्वारा आयोजित एपीओ के परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी का पद हासिंल किया है। मनीष की सफलता पर पूरे समाज सहित शहर के लोगों में खुशी का माहौल है। उसने प्रथम प्रयास में हीं यह सफलता प्राप्त की है। उसके पिता अनुमंडलीय न्यायालय फारबिसगंज में ही प्रेक्टिस करते हैं जबकि उनकी मां सुषमा वर्मा मध्य विद्यालय रिफ्यूजी कॉलोनी में सहायक शिक्षिका के पद पर पदस्थापित हैं।

मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा शहर के शिक्षण संस्थान शिशु भारती व सेंट्रल पब्लिक स्कूल में हुई है। जबकि उन्होंने मैट्रिक 2009 में पटना से किया। इंटर बीडीबीकेएस इंटर कॉलेज फारबिसगंज से वर्ष 2011 में एवं बीए, एलएलबी एमआईटी लॉ स्कूल लखनऊ यूपी से 2018 में किया। वर्तमान में वह नोएडा में स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी से एलएलएम कर रहे थे। साथ हीं उक्त प्रतियोगिता परीक्षा का भी तैयारी कर रहे थे।

इसी क्रम में बीपीएससी एपीओ की परीक्षा दिया जिसमें प्रथम प्रयास में ही उन्हें ये सफलता प्राप्त हुई है। बताया कि अभियोजन निदेशालय गृह विभाग के सहायक अभियोजन पदाधिकारी के पद पर उनका चयन हुआ है। इधर मनीष की इस सफलता की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में शहर के लोगों शुभचिंतकों एवं मित्रों ने उनके घर पहुंच कर बधाई दी। बधाई देने वालों का घर में तांता लग गया। सफलता पर बहन मनीषा कुमारी वर्मा, चाचा कौशल किशोर वर्मा, नवीन वर्मा, डा. अरविंद कुमार वर्मा, राकेश वर्मा, रेणु वर्मा, स्मिता वर्मा, सुष्मिता वर्मा, अलका वर्मा, सविता वर्मा, हार्दिक आनंद, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, निशांत कुमार, तुषार वर्मा, आरव कुमार वर्मा आदि हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story