बीपीएससी के नये अध्यक्ष बने रवि मनु भाई परमार

WhatsApp Channel Join Now

पटना, 15 मार्च (हि.स.)। राज्य सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) का नया चेयरमैन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी रवि मनु भाई परमार को बनाया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है।

जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद से लेकर अगले 6 साल तक रवि मनु भाई परमार बीपीएससी के चेयरमैन बने रहेंगे। सरकार ने अगले 6 सालों के लिए परमार को बीपीएससी के अध्यक्ष पद कि जिम्मेवारी सौंपी है।

आईएएस अधिकारी रवि मनु भाई परमार पहले खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव की कुर्सी पर थे। नवंबर 2024 में इनका रिटायरमेंट था लेकिन इन्होंने वीआरएस ले लिया और अब बीपीएससी के अध्यक्ष बनाए गए हैं। इसके पहले कला संस्कृति, एससी-एसटी कल्याण समेत कई महत्वपूर्ण विभाग में यह सचिव, प्रधान सचिव और अपर मुख्य सचिव रहे हैं। हाल में ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर से बिहार वापस आए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा/प्रभात

Share this story