22 केंद्रों पर हुई बीपीएससी की पुनर्परीक्षा, 25 से 31 के बीच आएंगे नतीजे

WhatsApp Channel Join Now


पटना, 04 जनवरी (हि.स.)। पटना के 22 केंद्रों पर आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारम्भिक की पुनर्परीक्षा आज शातिपूर्ण संपन्न हो गई है। कुल 5,900 परीक्षार्थी आज की परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके नतीजे 25 से 31 जनवरी के बीच घोषित किए जाएंगे।

बीपीएससी चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने बताया कि पटना के 22 केंद्रों पर संपन्न हुए री-एग्जाम में 5,900 अभ्यर्थी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने जारी होगा, जिसमें 2,035 अभ्यर्थियों का चयन होगा। इसके बाद फिर मेन्स परीक्षा का कार्यक्रम तय होगा।

परमार रवि मनु भाई ने बताया कि 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट 25 से 31 जनवरी के बीच आ जाएगा। उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में मेंस की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इस बाबत

पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बापू सभागार केंद्र में जो परीक्षा हुई थी, उसे रद्द कराकर आज 22 केंद्रों पर पुनर्परीक्षा ली गई। दोपहर 12 बजे से पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी की पुनर्परीक्षा शुरू हुई। पटना में 15, पटना सिटी में 4 और दानापुर में 3 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम लिए गए। छात्रों के विरोध को देखते हुए एग्जाम सेंटर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story