15 दिवसीय बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ : बबन कुमार झा
कटिहार, 24 दिसंबर (हि.स.)। बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन के निर्देशानुसार कटिहार जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा जिले के प्रतिभावान बच्चों का विभिन्न विद्यालयों से चयन कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कटिहार जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव बबन कुमार झा ने रविवार को बताया कि जिले के विभिन्न स्कूलों से 14 बालक एवं 14 बालिकाओं का चयन इस प्रशिक्षण शिविर के किया गया है। जिनको राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक सुमन कुमार एवं नंदनी कुमारी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बबन ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में दो सत्रों में सुबह 06 से 09 बजे एवं अपराह्न 03 से 05 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बच्चों को अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है।
बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव राजीव सिंह ने बताया कि पूरे बिहार के विभिन्न जिलों में इस तरह का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बिहार बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा चलाए जा रहा है। जिससे बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सके। इस तरह के प्रशिक्षण सेवा का आयोजन करने के लिए अमित कौरव, विकास चौधरी, पिंटू पासवान, राजीव झा, संतोष राय, दिलीप कुमार शाह, अमित कुमार सहित कई खेल प्रेमियों ने बच्चों के उजाल भविष्य की शुभकामना दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।