बम स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम ने किया विस्फोट वाले स्थल की जांच

बम स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम ने किया विस्फोट वाले स्थल की जांच
WhatsApp Channel Join Now
बम स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम ने किया विस्फोट वाले स्थल की जांच


बम स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम ने किया विस्फोट वाले स्थल की जांच


बम स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम ने किया विस्फोट वाले स्थल की जांच


बम स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम ने किया विस्फोट वाले स्थल की जांच


बेगूसराय, 29 नवम्बर (हि.स.)। बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की दोपहर बम धमाके में पांच बच्चों के घायल होने के मामले की जांच तेज हो गई है। एफएसएल एवं बम स्क्वायड की टीम ने खंडहरनुमा घर के पास खेल रहे बच्चों द्वारा घर के अंदर मिले एक डब्बा को उठाकर दिवाल पर फेंकने के दौरान हुए विस्फोट वाले घटनास्थल की आज जांच किया।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को करीब ढ़ाई बजे दिन में पहसारा में वैद्यनाथ सिंह के खंडहरनुमा घर (जिसमें कोई नही रहता था) के पास करीब दस वर्षीय पांच-छह बच्चा खेल रहा था। उसमें से एक बच्चा घर के अन्दर गेंद निकालने के लिए घुसा एवं गेंद के साथ एक टेप लगा डब्बा लेकर बाहर आया। डब्बा खोलने के दौरान दिवाल पर पटकने से विस्फोट होने से पांच बच्चे घायल हो गए थे।

जिसे ग्रामीणों की सहयोग से तत्परता पूर्वक ईलाज के लिए बेगूसराय लाकर निजी अस्पताल में भर्ती गया। घायल बच्चों की इलाज के बाद स्थिति समान्य है। इस संबंध में नावकोठी थाना में भादवि की धारा-324, 326, 307, 120 (बी.) एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।

एसपी ने बताया कि आज विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) एवं बम निरोधक दस्ता द्वारा घटनास्थल की जांच किया गया है। बखरी डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटनास्थल पर मिले सामग्री की भी जांच पड़ताल चल रही है। खंडहरनुमा घर में वह डब्बा कहां से और कैसे आया, इसका जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story