बोलेरो और ट्रक की टक्कर में एक की मौत,चार घायल

WhatsApp Channel Join Now
बोलेरो और ट्रक की टक्कर में एक की मौत,चार घायल


पूर्वी चंपारण,27अक्टूबर(हि.स.)।जिले में ट्रक और बोलेरो की आमने सामने की टक्कर में बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार जख्मी हो गए। जिसमे दो की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।सभी घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घटना मुफ्फसिल थाना के मोतिहारी-ढ़ाका रोड स्थित बसतपुर गांव के समीप गुरूवार की देर रात हुई है।बताया गया कि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन सहित मौके से फरार हो गया।वही घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार घोड़ासहन थाना क्षेत्र के शेखौना गांव से मो.कय्यूम के पुत्र मो. तबरेज की बारात पश्चिमी चंपारण के बरई टोला जा रही थी।बारात में दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो भी शामिल था,जिस पर सवार नजीर मियां, सदरे आलम, शकिल मियां, मो.समसुद्दीन व ड्राइवर राकेश कुमार सवार थे।बोलेरो जैसे ही बसतपुर गांव के समीप पहुंची तो मोतिहारी की ओर से आ रही ट्रक और बोलेरो की सीधी टक्कर हो गई।

इस घटना में नजीर मियां की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि बोलेरो ड्राइवर राकेश कुमार समेत सदरे आलम, शकिल मियां और मो.समसुद्दीन जख्मी हो गए।पुलिस और स्थानीय लोगो ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो में सवार लोगों को काफी मशक्कत के बाद निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।जबकि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story