ठंढ में गश्ती वाहन को धक्का दे पुलिस कर्मियों ने किया चालू

WhatsApp Channel Join Now
ठंढ में गश्ती वाहन को धक्का दे पुलिस कर्मियों ने किया चालू


बक्सर, 27 दिसंबर (हि.स.)।डुमरांव थाना क्षेत्र से सामने आई यह तस्वीर पुलिस व्यवस्था की जमीनी हकीकत को उजागर करती है। कड़ाके की ठंड में जब आमजन अपने घरों में दुबके रहते हैं, तब पुलिसकर्मी रात-दिन सड़कों पर गश्त कर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटे रहते हैं। लेकिन विडंबना यह है कि जिनके कंधों पर कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी है, वही जर्जर संसाधनों के सहारे काम करने को मजबूर हैं।

हाल ही में गश्ती के दौरान डुमरांव थाना का पुलिस वाहन ठंड के कारण अचानक स्टार्ट नहीं हो सका। स्थिति ऐसी बन गई कि पुलिसकर्मियों को वाहन चालू कराने के लिए पीछे से धक्का लगाना पड़ा। यह दृश्य न सिर्फ हैरान करने वाला था, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की कमजोर कड़ी को भी उजागर करता है।

सवाल यह उठता है कि जब गश्ती वाहन ही भरोसे के लायक नहीं होंगे, तो आपात स्थिति में पुलिस समय पर कैसे पहुंचेगी? अपराध, दुर्घटना या किसी भी आपदा के समय हर मिनट कीमती होता है, लेकिन जर्जर वाहन पुलिस की तत्परता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story