बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने छात्र संगठनों के विरोध के बाद पीजी सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा केंद्र में बदलाव किया

बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने छात्र संगठनों के विरोध के बाद पीजी सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा केंद्र में बदलाव किया
WhatsApp Channel Join Now
बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने छात्र संगठनों के विरोध के बाद पीजी सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा केंद्र में बदलाव किया


सहरसा/मधेपुरा,14 दिसंबर (हि.स.)। बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने छात्र संगठनों के विरोध के बाद पीजी सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा केंद्र में बदलाव कर दिया गया है। अब विश्वविद्यालय के अंतर्गत 4 केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी. वही सहरसा और सुपौल में निजी बीएड कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण कुमार ने बताया कि पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा 15 से 23 दिसंबर तक होगी। परीक्षा में लगभग 4500 छात्र छात्राएं शामिल होंगे। इसके लिए सहरसा में दो और मधेपुरा तथा सुपौल में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उन्होंने बताया कि सहरसा में एसएनएसआरकेएस कॉलेज, आरएम कॉलेज, आरजेएम कॉलेज और एमएलटी कॉलेज के छात्रों की परीक्षा ली जाएगी।जबकि एमएलटी कॉलेज सहरसा में एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एसएनएस महिला कॉलेज सुपौल में बीएसएस कॉलेज सुपौल का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बीएनएमवी कॉलेज मधेपुरा में टीपी कॉलेज मधेपुरा, पीएस कॉलेज मधेपुरा और विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस के सभी पीजी विभाग के छात्रों की परीक्षा होगी।

उन्होंने बताया कि जिन छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं निकल पाया है वे फर्स्ट सेमेस्टर का एडमिट कार्ड और सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म की कॉपी लेकर परीक्षा केंद्र पर जा सकते हैं। परीक्षा तिथि में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। परीक्षा विभाग ने परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली है। पीजी सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा को लेकर सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में फिजिक्स, बॉटनी, जुलॉजी, जियोलॉजी, साइकोलॉजी, संगीत, ज्योग्राफी,इकोनोमिक्स,एआईएच,एंथ्रोपोलॉजी, पीएमआइआर,रूरल इकोनोमिक्स और लपॉलिटिकल साइंस को रखा गया है।जबकि ग्रुप बी में मैथ, फिलासपी,उर्दू,संस्कृत,मैथिली, सोशियोलॉजी, हिंदी,इतिहास,कॉमर्स,गृहविज्ञान और इंग्लिश विषय को रखा गया है।उन्होंने बताया कि ग्रुप ए की परीक्षा पहली पाली में तथा ग्रुप बी की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1:30 बजे से शाम के 4:30 तक होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story