बीएन मंडल यूनिवर्सिटी परिसर एवं शैक्षणिक परिसर घोषित

बीएन मंडल यूनिवर्सिटी परिसर एवं शैक्षणिक परिसर घोषित
WhatsApp Channel Join Now
बीएन मंडल यूनिवर्सिटी परिसर एवं शैक्षणिक परिसर घोषित


सहरसा/मधेपुरा,24 फरवरी (हि.स.)।भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा विश्वविद्यालय का पुराना परिसर (ओल्ड कैम्पस) प्रशासनिक परिसर और नया परिसर (न्यू कैम्पस) शैक्षणिक परिसर के नाम से जाना जाएगा। इस बावत कुलपति प्रो. बी.एस.झा के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो.मिहिर कुमार ठाकुर ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।इस संबंध में सभी संकायाध्यक्षों एवं विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों की 30 जनवरी, 2024 की कार्यावली संख्या-18 में निर्णय लिया गया था। तदनुसार कुलपति विश्वविद्यालय का पुराना परिसर (ओल्ड कैम्पस) प्रशासनिक परिसर और नया परिसर (न्यू कैम्पस) शैक्षणिक परिसर के नाम से जाना जाएगा।

उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रशासनिक परिसर में विश्वविद्यालय के सभी प्रशासनिक कार्यालय, वित्त विभाग, परीक्षा विभाग और शैक्षणिक परिसर में विश्वविद्यालय के सभी विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग एवं स्ववित्तपोषित विभाग संचालित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story