बाइक और हाईवा ट्रक की टक्कर में बीएमपी जवान की मौत

बाइक और हाईवा ट्रक की टक्कर में बीएमपी जवान की मौत
WhatsApp Channel Join Now
बाइक और हाईवा ट्रक की टक्कर में बीएमपी जवान की मौत


सहरसा,20 मार्च (हि.स.)। बाइक और हाईवा ट्रक के टक्कर में बीएमपी जवान की मौत हो गई है।घटना बैजनाथपुर सोनवर्षाराज मुख मार्ग पर सौरबाजार नगर पंचायत कार्यालय के पास बुधवार को हुई।

जानकारी के अनुसार चन्दौरपूर्वी पंचायत निवासी सीफो यादव का एकलौता पुत्र बीएमपी कांस्टेबल 30 वर्षीय ललन कुमार अपने गांव चन्दौरपूर्वी से सौरबाजार की ओर जा रहा था।जहां नगर पंचायत कार्यालय के सामने एक हाईवा ट्रक की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे सौर बाजार सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है।

ललन वर्ष 2015 में बीएमपी कांस्टेबल पद पर भर्ती हुआ था और वर्तमान में सासाराम जिला के डुमरांव में कार्यरत था। 20 दिन पहले अपनी मां के निधन पर उनके क्रिया कर्म संपन्न करने के बाद 20 मार्च को ही वापस ड्यूटी पर जाने वाला था। लेकिन रास्ते में ही सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर सौर बाजार पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है।मृत जवान को तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। जिनमें 2 पुत्र 10 व 8 वर्ष और एक पुत्री 6 वर्ष की है।घटना के बाद परिजन और आसपास के लोगों में शोक व्याप्त है।

बीएमपी जवान ललन कुमार की सड़क दुघर्टना में मौत के बाद सौर बाजार पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में अंतिम संस्कार के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पूर्व मृत जवान के शव यात्रा में सैकड़ो युवाओं ने पहुंचकर ललन कुमार अमर रहे के नारे लगाए और उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story