स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 11 सितंबर को करेंगे लायंस ब्लड बैंक का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 11 सितंबर को करेंगे लायंस ब्लड बैंक का उद्घाटन


अररिया, 08 सितंबर(हि.स.)।

फारबिसगंज के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास लायंस नेत्रालय परिसर में चार सौ यूनिट वाले ब्लड बैंक का उद्घाटन 11 सितंबर को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय उद्घाटन करेंगे।फारबिसगंज में लायंस क्लब के 21 वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर यह सौगात शहर और जिलावासियों को मिलेगी।अब शहर और जिले के लोगों को ब्लड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

लायंस नेत्रालय परिसर स्थित लायंस क्लब के कार्यालय में क्लब के ट्रस्टी डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि लायंस क्लब के स्थानीय अधिकारी सहित वरीय अधिकारी उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे।डा.अजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार झारखंड का लायंस क्लब का यह पहला ब्लड बैंक है।इससे पहले लायंस क्लब का बिहार झारखंड का अपना पहला डायलिसिस सेंटर भी सफलतापूर्वक चल रहा है।जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लायंस क्लब का फारबिसगंज का यह डायलिसिस सेंटर आयुष्मान भारत से लिंकेज है।

फलस्वरूप आयुष्मान भारत कार्डधारी बिना पैसे खर्च ही किडनी डायलिसिस करवा रहे हैं।सेंटर में दो हजार डायलिसिस होने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लायंस क्लब इससे पहले लायंस नेत्रालय आई हॉस्पिटल खोला,जहां अब तक मोतियाबिंद का 25 हजार ऑपरेशन हो चुका है।जिसमे 16 हजार से अधिक आयुष्मान भारत कार्डधारी शामिल हैं।उन्होंने कहा कि लायंस क्लब लगातार शहरवासियों को सौगात देने का काम कर रही है।आई हॉस्पिटल,डायलिसिस सेंटर,विजन सेंटर, चिल्ड्रेन पार्क के बाद ब्लड बैंक का सौगात मिल रहा है,जो फारबिसगंज में मेडिकल के क्षेत्र में।मिल का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में छह जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही ब्लड का डोनेशन हो सकता है। मौके पर डा.संजीव कुमार यादव,अरुण कुमार सिंह,जयकुमार अग्रवाल,संजीव कुमार मल्लिक,अमित शर्मा,पियूष अग्रवाल,निशांत गोयल,अंकित अग्रवाल, भारती सिंह,चांदनी सिंह,नेहा राज,गुंजन सिंह,दीपक अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,अमित शर्मा,लक्ष्मण शर्मा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story