असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा गया कंबल
बेतिया, 02 जनवरी (हि.स.)। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, बेतिया शाखा ने मंगलवार को नगर के 150 गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरित किया।
इस मौके पर चेयरमैन डॉ सुशील प्रसाद चौधरी, वाईस चेयरमैन विश्वनाथ झुनझुनवाला व सचिव डॉ जगमोहन कुमार ने वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह मौसम गरीबों के बड़ा कठिन होता है। मानवता की सेवा हमारा ध्येय है। उन्होंने यह भी बताया कि सदस्यों के द्वारा जरुरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें पूर्व में ही लाभार्थी कूपन उपलब्ध कराया गया था। उसी कूपन के आधार पर कंबल वितरण हुआ है। आज नौतन प्रखंड के मंगलपुर कला गांव के सात अग्नि पीड़ित परिवारों में राहत सामग्री के रूप में तिरपाल, हाईजीन कीट एवं कंबल वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति सदस्य डॉ. इंतेसारुल हक, सैयद शकील अहमद, सूर्यकांत मिश्र, सुरैया शहाब, अनुज कुमार, राज कुमार, अर्पित केशान, मनोज कुमार बरनवाल, सत्येन्द्र कुमार, सैयद इरशाद अख्तर, श्याम राज, प्रेम कुमार दास, आजीवन सदस्य बिहारशरीफ लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो, डॉ. एस.सी. गुप्ता, अरुण कुमार वर्णवाल, प्रदीप केशान, पिंकी देवी, अनिल कुमार, ललन प्रसाद, समीर खान, गंगा सागर, सुरेश प्रसाद, जितेन्द्र शर्मा, सुनील कुमार, स्वयंसेवक राम कुमार, रोहित राज, अभिषेक राज, कर्मी मधुरेन्द्र चौबे आदि सहित लाभार्थी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।