पीरपैंती थाना में तैनात एसआई पर रिश्वत और रात में घर घुसने का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
पीरपैंती थाना में तैनात एसआई पर रिश्वत और रात में घर घुसने का आरोप


भागलपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के पीरपैंती थाना अंतर्गत ग्राम मलिकपुर, तुरी टोला की रहने वाली एक महिला ने थाने में पदस्थापित एसआई राज नारायण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

महिला के अनुसार, 23 फरवरी 2025 को पड़ोसी से हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों की ओर से पीरपैंती थाने में मामला दर्ज किया गया था। उस समय महिला के पति दूसरे का वाहन चलाने का काम करते हैं और रोजगार के सिलसिले में मुंबई में कार्यरत थे। बावजूद इसके, उनके पति का नाम भी मामले में जोड़ा गया। जिसे बाद में वेरिफिकेशन के दौरान तत्कालीन कहलगांव डीएसपी-2 अर्जुन कुमार गुप्ता द्वारा एफआईआर से हटाया गया।

पीड़िता का आरोप है कि जब उनके पति बाहर थे और ससुर जेल में थे, तब एसआई राज नारायण सिंह ने मध्य रात्रि में उनके घर में घुसकर सोते समय कंबल उठाकर देखने जैसी आपत्तिजनक हरकत की। महिला ने यह भी दावा किया है कि केस से नाम हटाने के एवज में एसआई को 15 हजार रुपये दिए गए थे।

पुलिसिया कार्रवाई से त्रस्त महिला ने अंततः अपनी आपबीती वर्तमान विधायक मुरारी पासवान को बताई। शिकायत मिलते ही विधायक मुरारी पासवान पीरपैंती थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष नीरज कुमार से पूरे मामले की शिकायत की। विधायक ने महिला से लिए गए पैसे तत्काल वापस कराने की बात कही है। वहीं, थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story