विधान परिषद के सभापति ने बबुआ जी स्मृति एवं शोध संस्थान संगोष्ठी का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
विधान परिषद के सभापति ने बबुआ जी स्मृति एवं शोध संस्थान संगोष्ठी का किया उद्घाटन


पटना, 03 सितम्बर (हि.स.)। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बबुआ जी स्मृति एवं शोध संस्थान संगोष्ठी का दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार को किया।

सभापति ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों के पर्याय बने कृष्णबल्लभ प्रसाद नारायण सिंह (बबुआ जी) का जन्म 16 सितंबर, 1914 को नालंदा जिले के रानी बीघा ग्राम में रायबहादुर एदल सिंह के घर में हुआ था। संघ की स्थापना के बाद डॉ. हेडगेवार अपना इलाज कराने बिहार आए तो राजगीर में बबुआ जी से मुलाकात हुई।

सभापति ने कहा कि डॉ हेडगेवार की दृष्टि बहुत पारखी थी। यह समझ गए कि बबुआ जी संघ कार्य के लिए बहुत उपयोगी होंगे। डॉ हेडगेवार ने उन्हें सर्वप्रथम गया नगर का संघचालक नियुक्त किया। इस प्रकार 24 वर्ष की युवावस्था में संघ से जुड़े और फिर जीवन भर संघ के लिए काम करते रहे।

कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष और बबुआ जी स्मृति एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मुख्य वक्ता पूर्व राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा, बबुआ जी स्मृति एवं शोध संस्थान के न्यासी डॉ. मोहन सिंह, राजकुमार सिन्हा, सचिव आनंद प्रकाश नारायण सिंह, उपाध्यक्ष जसवंत कुमार, चंद्र मोहन खन्ना और आनंद प्रकाश नारायण सिंह आदि मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story