नितिन नवीन के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

WhatsApp Channel Join Now
नितिन नवीन के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न


भागलपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नवीन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मंगलवार को पटना के साथ-साथ भागलपुर में भी किया गया।

इस अवसर पर भागलपुर में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शपथ समारोह का लाइव प्रसारण देखा। शपथ ग्रहण के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और नितिन नवीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को ऐतिहासिक क्षण बताया। पूरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिंदाबाद और नितिन नवीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह ने कहा कि देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी ने एक युवा नेता को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर बड़ा संदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि महज 45 वर्ष की उम्र में नितिन नवीन को यह जिम्मेदारी मिलना भाजपा की युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने की नीति को दर्शाता है। कार्यक्रम में भाजपा नेत्री डॉ. प्रीति शेखर, एमएलसी डॉ. एन.के. यादव, भाजपा नेता बंटी यादव, चंदन ठाकुर सहित कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नितिन नवीन को पहले कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था और अब उन्हें पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपे जाने से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story