भाजपा युवा मोर्चा विधानसभा स्तर पर चला रहा है युवा चौपाल अभियान

भाजपा युवा मोर्चा विधानसभा स्तर पर चला रहा है युवा चौपाल अभियान
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा युवा मोर्चा विधानसभा स्तर पर चला रहा है युवा चौपाल अभियान


कटिहार, 29 फरवरी (हि.स.)। बीते एक साल के अंदर देश एवं बिहार में बड़ी तादाद में नए मतदाता के रूप में युवाओं ने चढ़कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। देश को विकास की ओर ले जाने के लिए तीसरी बार और अबकी बार 400 पर के लक्ष्य को पूरा करने और नरेंद्र मोदी को पुनः देश के प्रधानमंत्री बनने हेतु भाजपा युवा मोर्चा द्वारा विधानसभा स्तर पर युवा चौपाल अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र ने गुरुवार को कटिहार में प्रेसवार्ता कर कही।

भारतेंदु मिश्र ने कहा कि विकसित भारत और मोदी की गारंटी के साथ देश में विकास की जो रफ्तार भरी है उससे निश्चित आगामी लोकसभा चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा और केंद्र में सशक्ति एवं मजबूत एनडीए की सरकार युवाओं के बल पर बनने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि हर जिले के हर वार्ड में हर पंचायत में युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। युवा चौपाल कार्यक्रम में युवाओं को शामिल होना है और कार्यक्रम के माध्यम से जो विकास का कार्य भारत में तीव्र गति से हुआ है उस पर चर्चा करना है। इसके साथ ही बूथ स्तर पर सभी

युवाओं को मजबूत और सशक्त बनाना है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री सौरभ कुमार मालाकार, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री गौरव पटेल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव पासवान, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी भास्कर सिंह, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अभिषेक सिंह, जंक्शन यादव, सकेत मिश्रा, राहुल झा, महेंद्र झा, सहित युवा मोर्चा कटिहार के कार्यकर्ता शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story