विधायक ने ग्रामीण इलाकों में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान
अररिया 01 मई(हि.स.)। फारबिसगंज के रेणुगांव मंडल के अड़राहा पंचायत में एनडीए कार्यकर्ताओं की ओर से महादलित टोला, यादव टोला तथा सैफगंज पंचायत में विधायक विद्यासागर केशरी की अगुवाई में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका भी साथ में मौजूद थे।
मौके पर विधायक विजय खेमका ने कहा कि मोदी की गारंटी पर मतदाताओं को विश्वास है।मोदी ने सबका साथ सबका विकास मंत्र के साथ देश के महिला, युवा, गरीब एवं किसान को खुशहाल और संपन्न किया है।विधायक ने कहा कि हर कोई राजद के जंगल राज से वाकिफ है। राजद द्वारा खड़ा किये गए वोट कटवा के दोहरे चाल चरित्र और चेहरों को अररिया की जनता जानती और पहचानती है। विधायक विद्यासागर केशरी एवं पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने संयुक्त रूप से आम ग्रामीण मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।
मौके पर भाजपा नेता मनोज झा ,गोपाल मण्डल, जयप्रकाश यादव, रविन्द्र पासवान, संजीत सरदार, अरुण ऋषिदेव एवं अमित निराला सहित कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।