भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में पटना में 7 दिसंबर के तय कार्यक्रम में भागीदारी पर चर्चा
अररिया,28 नवंबर(हि.स.)। अररिया जिला भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक आज हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए राष्ट्रीय अनुसूचित मोर्चा के उपाध्यक्ष, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर आगामी 7 दिसंबर को पटना स्थित मिलर हाईस्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी भाजपा कार्यकर्ता को शामिल होने हेतु आमंत्रित किया।
मौके पर बैठक में उपस्थित सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह हिन्दू विरोधी सरकार है, जिसका मुकाबला हम सभी को मिलकर करना है। बैठक में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी,पूर्व विधायक परमानंद ऋषिदेव,पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा,अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष गंगा ऋषिदेव,अजय कुमार झा,महामंत्री राकेश विश्वास, कृष्णा सेनानी सहित सभी मंडल अध्यक्ष सभी अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं अनुसूचित मोर्चा के जिला कार्यकारिणी के अधिकारी और सदस्य शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।