भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान

भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर चलाया जनसंपर्क अभियान




अररिया, 25 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज के हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सफलता को लेकर भारतीय जनता पार्टी अति पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। फारबिसगंज प्रखंड के अड़राहा, परवाहा, सैफगंज, गंजभाग, गजवी, भंगाह,शंकरपुर सहित दर्जनों गाँव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से भारी संख्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभा में चलने का आग्रह किया।

दिलीप पटेल ने लोगों को आमंत्रण पत्र देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री पांचवीं बार फारबिसगंज आ रहे हैं।जिसमें की तीसरी बार फारबिसगंज के अर्ध निर्मित हवाई अड्डा में 26 अप्रैल को चुनावी जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। खास करके उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहां की युवा ही देश के भविष्य हैं वह इस कार्यक्रम में भारी से भारी संख्या में भाग ले।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story