बीजेपी नेता समाजसेवी दिनेश अग्रवाल के अथक प्रयास से बगहा से पटना ट्रेन से पहुंचना हुआ आसान
रेलवे बोर्ड को ट्रेन संख्या 15201 तथा 15202 को विस्तारित कर बगहा तक करने के लिए दिया था आवेदन
पश्चिम चंपारण(बगहा), 27 दिसम्बर(हि.स.)।बगहा भाजपा कार्यकर्ता सह समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने विगत 30 नवंबर 2023 को रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा से मुलाकात कर ट्रेन संख्या 15201 तथा 15202 (जो नरकटियागंज से पाटलिपुत्र तक जाती थी) उसे विस्तारित कर बगहा तक करने के लिए आवेदन दिया था।वह स्वीकृत कर ली गई है, अब बगहवासियोंं को पाटलिपुत्र तक की पुनः रेल सेवा बहाल कर दी गई है। साथ ही सिकटा के लिए भी रेल सेवा विस्तारित करने को आवेदन दिया था, अब उसे भी जल्द ही स्वीकृति मिल जायेगी।उक्त विषय की जानकारी दिनेश अग्रवाल के मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार ने दी है,
उन्होंने आगे बताया है कि विगत 10 नवंबर को रेलवे के आला अधिकारियों के साथ इसके लिए प्रयासरत हो गए थे।दिनेश अग्रवाल के प्रयास से एक लहर आ गई हैं और इससे यह साबित होता हैं की आने वाले समय में दिनेश अग्रवाल सहित इस क्षेत्र के सभी प्रतिनिधि मिलकर काम करें तो इस क्षेत्र की कोई ऐसी समस्या नहीं होगी।जिसे पूरा नहीं किया जा सके ।मिलकर प्रयास करने से तभी इस क्षेत्र का विकास होगा।
क्षेत्र का विकास करने के लिए मिलकर संघर्ष करने की जरूरत हैं।वहीं दिनेश अग्रवाल ने रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा, भारत सरकार को वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र, बगहा, वाल्मीकिनगर, भैरोगंज, हरीनगर के देवतुल्य जनता-जनार्दन के दुःख को समझने के लिए कोटि कोटि धन्यवाद दिया है। साथ ही कहा है कि नो क्रेडिट ओनली वर्क।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।