भाजपा ने बेतिया में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने बेतिया में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया


बेतिया, 14 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी बेतिया संगठन के कार्यालय में बुधवार काे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने की।

मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री भाजपा राजेश वर्मा ने बताया कि यह दिन विभाजन के दौरान कई भारतीयों की पीड़ा को याद करता है। विभाजन में कई परिवार विस्थापित हुए और कई लोगों ने अपनी जान गंवाई।

बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री रेणु देवी ने बतायी कि 14 अगस्त 1947 को यह विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को मनाया जाने वाला एक वार्षिक राष्ट्रीय स्मृति दिवस है, जो भारत विभाजन के दौरान लोगों के पीड़ितों और पीडाओं को याद करता है।

जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने बताया कि इसे पहली बार 2021 में प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद मनाया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन रवि सिंह ने की।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story