जीत की गारंटी मोदी के अलावा कोई दे ही नहीं सकता : ऋतुराज
पटना, 3 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए और आईएनडीआईए गठबंधन पर प्रहार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने रविवार को कहा कि आप चाहे कितनी भी पार्टी मिलकर कोई भी एलायंस बना ले पर जीत की गारंटी मोदी के अलावा कोई दे ही नहीं सकता है। इसीलिए तो कहते हैं, एक अकेला सब पर भारी।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री के ऊपर जिस तरह के अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था, हमारी पार्टी के बारे में दुष्प्रचार कर जनता को भरमाने का प्रयास किया गया था, अब चाचा, भतीजा, बुआ और जो भी हो वह खुद ही तय कर लें कि बाजार में रेवड़ी का ठेला लगाने की आवश्यकता किनको है?
बाकी लोकसभा चुनाव के ठीक पहले सेमीफाइनल में मिली हार से भी यदि इन्हें सीख नहीं मिल रही है तो आगामी लोकसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा लें लेकिन होगा यही, देश की जनता का प्यार विश्वास नरेन्द्र मोदी के ऊपर है और एक बार फिर मोदी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी। तीन राज्याें से आये परिणाम से यह सिद्ध हो गया है कि अब जनता भारत को तोड़ने वाले के बदले जोड़ने वाले पर भरोसा करती है। जातिवाद-परिवारवाद के बदले विकास की राजनीति करने वाली पार्टी की सोच का साथ देती है। आज का परिणाम हमारे नरेंद्र मोदी के संकल्प अखंड भारत के निर्माण को और मजबूती प्रदान करेगा। ऋतुराज सिन्हा ने इस जीत को भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता की जीत बताया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।