विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ से जुड़ने के लिए विधायक खेमका ने किया आह्वान
पूर्णिया,28 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश भाजपा नेता एवं पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ से लाभुकों को जोड़ने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया ।
विधायक ने पूर्णिया जिला के तमाम जनता से अपील किया है कि पंचायतों में जा रही मोदी गारंटी रथ के शिविर में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप जरुर लें। प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आज भारत के कोने- कोने में मोदी की गारंटी वाली गाडी से जनता जुड़कर योजनाओं का लाभ ले रही है।
खेमका ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उदेश्य देशभर में लोगों को केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना तथा ऐसे लोग जो केंद्र सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़े है, उन सभी लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़कर लाभ पहुंचाना है। विकसित भारत का निर्माण और अंत्योदय का हमारा संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा है।
खेमका ने कहा कि पूरे देश में दो लाख से अधिक मोदी की गारंटी वाली रथ चल रही है। जिसमें पूर्णिया जिला सहित बिहार में 120 रथ चल रहे है। विकसित भारत संकल्प यात्रा ऐसे लोगों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम बना है, जो अब तक सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़े पाए है। देश के विकास और गरीब कल्याण हेतु केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों से क्षेत्र की जनता का जुड़ाव तेजी से बढ़ रहा है और लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी दिख रही है ।
विधायक ने कहा जनता के आशीर्वाद से पूर्णिया में कमल खिलेगा तथा चार सौ के पार की एनडीए सरकार बनेगी एवं नरेन्द्र मोदी देश के पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।