पीएम के संकल्प को साकार करें युवा : डॉ. चौरसिया
-राजीवनगर व गर्दनीबाग में नमो नव मतदाता सम्मेलन
पटना, 25 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को दीघा विधानसभा क्षेत्र के राजीवनगर रोड संख्या-6 स्थित सामुदायिक भवन और गर्दनीबाग की साधनापुरी में नमो नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि पीएम के संकल्प को युवा साकार करें।
सम्मेलन में आए युवक-युवतियों ने स्थानीय विधायक डॉ संजीव चौरसिया के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का वर्चुअल उद्बोधन सुना। बाद में विधायक ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से अपील की कि वे अपने वोट की अहमियत को समझें और आगामी लोकसभा चुनाव में सही बटन दबाकर प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करें। दोनों कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा मतदाता शामिल हुए
हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।