गरीबों को जमीन,बांस की खेती,मखाना फोड़ी के मामले को सदन में विधायक खेमका ने उठाया

WhatsApp Channel Join Now
गरीबों को जमीन,बांस की खेती,मखाना फोड़ी के मामले को सदन में विधायक खेमका ने उठाया


पूर्णिया,09 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधान सभा के शीतकालीन दशम सत्र के चौथे दिन सदर विधायक विजय खेमका ने मखाना फोड़ी मजदूरों के कौशल का विकास कर उन्हें उचित मजदूरी दिलाने तथा बंगला भाषी छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए बंगला में किताब उपलब्ध कराने के विषय को सदन में उठाया ।

विधायक ने पूर्णिया शहर में सरकारी जमीन पर झोपड़ी बसाकर रहने वाले भूमिहीन गरीबों को सरकारी योजनानुसार तीन डिसमिल जमीन देने का सदन में निवेदन दिया। खेमका ने विधान सभा के प्रथम पाली में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सीमांत क्षेत्र पूर्णिया प्रमंडल में बांस की खेती से विमुख हो रहे किसानों को राष्ट्रीय बांस मिशन योजना का लाभ पहुंचाने की मांग की ।

विधायक ने नगर निगम वार्ड संख्या-36 फोर लेन राम्मोह्नी चौक से पुराना सिनेमा हॉल तक की सड़क तथा वार्ड संख्या 39 में खुश्कीबाग आरओबी से भाया कृषि कार्यालय सिमल टोला तक सड़क का पक्कीकरण कराने की मांग को सदन में दोहराया ।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story