बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है : हरिभूषण ठाकुर

WhatsApp Channel Join Now
बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है : हरिभूषण ठाकुर


पटना, 06 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में शामिल होने पहुंचे भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज बची ही नहीं है। सरकार तुष्टिकरण की रणनीति पर चलाई जा रही है।

भाजपा विधायक ने कहा कि वर्ष 1902 के सर्वे में कहीं भी जिस कब्रिस्तान का जिक्र नहीं है गरीबों को बसने के लिए जमीन नहीं है सरकार ने बड़ी मात्रा में वैसे जमीन को घेरवाकर कब्रिस्तान बना दिया है। यह सरकार शुरू से ही तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है। यहां धर्मांतरण करवाया जा रहा है और लैंड जिहाद भी किया जा रहा है। यह सरकार लोगों में एक जातिवाद का जहर घोल रही है।

उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा हो, सचिवालय हो या पंचायत या कोई अन्य जगह कोई भी सरकारी दफ्तर में बिना रिश्वत लिए काम नहीं किया जाता है। इस सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। इसके अलावा राजद की तरफ से भाजपा के द्वारा हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि यदि हम हिंदू-मुस्लिम करते हैं तो मैं पूछना चाहता हूं कि हमास पर राजद और जेडीयू की क्या राय है?

वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के उस बयान पर भाजपा विधायक बचौल ने पलटवार किया है, जिसमें तेजस्वी ने भाजपा पर लोगों के बीच तलवार बांटने का आरोप लगाया था। बचौल ने कहा कि लाठी में तेल कौन पिलाता था, ये तो जगजाहिर है, लाठी रैली करने वाला कम से कम हमें उपदेश ना दें।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/वीरेन्द्र /वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story