केंद्र सरकार की उपलब्धियों को आमजनों तक पहुंचाने के लिए भाजपा की बैठक
अररिया,11 जनवरी (हि.स.)।
जोकीहाट के उदाहाट,जोकीहाट और बागनगर ग्रामीण मंडल के भाजपा कार्यकताओं की बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी ।
बैठक की अध्यक्षता जोकीहाट मंडल अध्यक्ष विवेकानंद साह ने की। बैठक में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने सभी शक्ति केंद्र प्रभारी, पंचायत अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
उदाहाट मंडल अध्यक्ष संजय विश्वास की अध्यक्षता में चकई कार्तिक मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में भी शक्ति केंद्र प्रभारी व पंचायत अध्यक्षों को आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये। वहीं महलगांव पंचायत के मुखिया भाजपा लोकसभा पालक सह प्रोटोकॉल पदाधिकारी संजय यादव ने कहा कि मोदी जी के विचारों को जन जन पहुंचाना हम सभी कार्यकर्ताओं का प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता सक्रिय रहें और अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला विस्तारक पारसनाथ साह ने भी अपनी बातें रखीं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।