बंग्लादेश में हिन्दूओं का हो रहे लिंचिंग पर भाजपा नेता ने कठोर कार्रवाई करने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
बंग्लादेश में हिन्दूओं का हो रहे लिंचिंग पर भाजपा नेता ने कठोर कार्रवाई करने की मांग


सहरसा, 23 दिसंबर (हि.स.)।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्य समिति सदस्य डॉ शशांक सुमन विक्की ने बांग्लादेश मे एक बार फिर हिंसक वारदात की घटना पर आक्रोश जताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।

उन्होने कहा गुरुवार रात को जिहादियों के झुंड ने जिस प्रकार एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को पीट-पीट कर न सिर्फ मारा अपितु, उसका शव पेड़ से लटका कर सार्वजनिक स्थान पर जला दिया। वहां शेष बचे हिंदुओं को डराने और आतंकित करने की यह हृदय बिदारक घटना बेहद मार्मिक, चिंता जनक और मानवता को शर्मसार करने वाली है। इतना ही नहीं, एक मासूम बच्ची को घर में जिंदा जला दिया गया। वहां के कई अखबारों के दफ्तरों को निशाना बनाया गया, पत्रकारों को मारने की कोशिश हुई। भारतीय सहायक उच्चायुक्त के घर पर पत्थरबाजी की गई।

उन्होंन कहा कि दुर्भाग्य यह है कि इन आतंकी घटनाओं पर संयुक्त राष्ट्र और संयुक्त राष्ट्र संगठन जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन मौन रहे। यह बेहद चिंताजनक है। मैमन सिंह जिले में कट्टरपंथी मोमिनों द्वारा की गई इस जघन्य हत्या पर भारत के विपक्ष व मुस्लिम तंजीमों की चुप्पी का मौन भी बहुत कुछ कहता है! विश्वभर में कहीं भी, हिंदुओं की लिंचिंग जिहादियों द्वारा होने पर इन सबकी जुबान को लकबा क्यों मार जाता है।इन घटनाओं की कठोरतम शब्दों में निंदा करते हुए भारत सरकार समेत विश्व बिरादरी से अपील करते है। चुनाव की आड़ में हिंदूओं और भारतीय प्रतिष्ठानों पर हो रहे इन हमलों पर अविलंब विराम लगाया जाए।भाजपा नेता नें गृहमंत्री से बंग्लादेश में हो रही हिन्दू उत्पीड़न पर अंकुश लगाने तथा सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

Share this story