लाभार्थी सम्मलेन में मोदी सरकार द्वारा लाभान्वित हितग्राहियों का किया गया सम्मान
अररिया 02 मार्च(हि.स.)। जिले के नरपतगंज विधानसभा अंतर्गत पिठौरा मण्डल के तामगंज पंचायत में शक्ति केंद्र पर लाभार्थी संपर्क अभियान का आयोजन शनिवार को किया गया,जिसमें सांसद प्रदीप कुमार सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से संवाद किया गया।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपने संवाद के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हितकारी योजनों की लेकर बात रखीं। उन्होंने पीएम मोदीजी के नेतृत्व में लाभार्थियों को दिए जा रहे योजनाओं के लाभ के बारे मे अवगत कराया तथा लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।
सांसद ने आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, पीएम ग्राम सड़क योजना समेत केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी को मिलने वाली अनेकों योजनाओं के बारे मे लाभार्थियों से विस्तृत चर्चा किया। सांसद ने कहा हमारा उद्देश्य हैं प्रधानमंत्री मोदी जी की योजनाओं को प्रत्येक लाभार्थीयों तक पहुंचाना। इस कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पीएम योजना के लाभार्थियों के साथ सेल्फी खिंचवाकर भी उन्हें सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।