बढ़ते भूमि विवाद को लेकर भाजपा ने प्रभारी मंत्री को कराया अवगत

WhatsApp Channel Join Now
बढ़ते भूमि विवाद को लेकर भाजपा ने प्रभारी मंत्री को कराया अवगत


सहरसा, 24 जुलाई (हि.स.)।

जिले में भूमि विवाद एवं अंचल कार्यालय में बढ़ते भ्रष्टाचार को देखते हुए पटना आवास पर भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री सह सहरसा जिला प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सहरसा के पूर्व प्रमुख शंभू नाथ झा एवं बनमा इटहरी मंडल अध्यक्ष अनिल यादव ने शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हे जानकारी दी।

साथ ही उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।भाजपा नेता श्री झा ने बताया कि जिलें में जमीन विवाद समस्या का सही ढंग से समाधान करने की मांग की।साथ ही अंचल कार्यालय के कर्मियों एवं अंचलाधिकारी द्वारा आर्थिक प्रलोभन पाकर गलत नाम से दाखिल खारिज कर भूमि विवाद को जन्म दिया जा रहा है।जिसके कारण आम जनमानस को परेशान किया जा रहा है।

भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जायसवाल ने भाजपा नेता को आश्वस्त किया कि सभी अंचल कर्मियों एवं अधिकारियों को किसी भी अनैतिक एवं भ्रष्टाचार से बचने के निर्देश दिए गए है।साथ ही सही ढंग सें जमीन जमाबंदी व दाखिल खारिज करने के आदेश दिए गए है।अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे जैसे सुपौल के अंचलाधिकारी को सस्पेंड किया गया है।उसी प्रकार शिकायत मिलने पर कर्मियो एवं अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story