फारबिसगंज नगर भाजपा इकाई की हुई बैठक,पीएम के नौ साल बेमिसाल पर हुई चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज नगर भाजपा इकाई की हुई बैठक,पीएम के नौ साल बेमिसाल पर हुई चर्चा


फारबिसगंज नगर भाजपा इकाई की हुई बैठक,पीएम के नौ साल बेमिसाल पर हुई चर्चा






अररिया, 25 मई (हि.स.)।फारबिसगंज रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नगर इकाई की बैठक अध्यक्ष रजत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल के 9 साल पूरे होने पर पीएम के बेमिसाल नौ साल पर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी की ओर से एक माह तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान को लेकर रणनीति बनाई गई।30 मई से 30 जून तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चलने वाले अभियान में भागीदारी को लेकर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में नगर अध्यक्ष रजत कुमार सिंह, जिला महामंत्री प्रताप नारायण मंडल, नगर महामंत्री प्रसनजीत चौधरी, प्रदीप कर्ण, पूर्व नगर अध्यक्ष धीरज पासवान,युवा मोर्चा अध्यक्ष किशन शर्मा, शिवराम शर्मा,प्रमोद पासवान,रामनाथ गुप्ता,भोला साह,अभिनंदन कुमार,शशिराम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

/गोविन्द

Share this story