वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भाजपा ही जन जन का विकल्प- मंत्री सतीश चन्द्र
मधुबनी, 23 सितम्बर (हि.स.)।जिला के सकरी बाजार स्थित खादी भंडार प्रांगण में कई विशिष्ट गणमान्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।
दरभंगा संसदीय क्षेत्र के सांसद गोपाल जी ठाकुर के संयोजन में यहां सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित हुई। अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सतीश चन्द्र दुबे सहित अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। अवसर पर मंत्री दुबे ने कहा कि देश की समाजिक आर्थिक सांस्कृतिक चेतना की रक्षार्थ वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ही जन- जन का विकल्प है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की आर्थिक उन्नयन व सार्वभौमिक विकास चहुंओर दृष्टव्य है।भारतीय राजनीतिक सोच अमृत काल में शीर्ष उन्नयन की दिशा में अग्रसर है।
सदस्यता अभियान संकल्प कार्यक्रम अवसर पर पूर्व जिप सदस्य नरेन्द्र झा नुनु अपने सैंकड़ो समर्थक के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।सांसद गोपाल जी ठाकुर ने सभी नवीन पार्टी सदस्यों का आभार अभिनन्दन किया।अवसर राजे बलौर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रवीन कुमार झा सहित कई गणमान्य लोग व भाजपाई उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।