भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह का नामांकन कल,एनडीए के नेताओं की होगी जनसभा
अररिया,15 अप्रैल (हि.स.)। अररिया के भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान सांसद प्रदीप कुमार सिंह 16 अप्रैल मंगलवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।मौके पर एनडीए के नेता भी शामिल होंगे।
शिवपुरी वार्ड संख्या नौ स्थित मैदान में जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा,जिसमे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी,लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान,लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा,राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर आयेंगे।
सभा में बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह और जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सड़क मार्ग से अररिया पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।एक बजे के करीब सभा के संबोधन के बाद एनडीए के नेता सुपौल के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। यह जानकारी भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।