नरपतगंज में भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह ने रोड शो कर वोट मांगा

नरपतगंज में भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह ने रोड शो कर वोट मांगा
WhatsApp Channel Join Now
नरपतगंज में भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह ने रोड शो कर वोट मांगा




अररिया, 03 मई (हि.स.)।

अररिया के नरपतगंज में भाजपा उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार को रोड शो किया। जिसमें भाजपा और जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। खुली जीप में खड़े प्रदीप सिंह ने नरपतगंज बाजार में हाथ जोड़कर लोगों से वोट करने की अपील की। रोड शो में शामिल एनडीए के कार्यकर्ता भाजपा उम्मीदवा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से नारे लगा रहे थे।

मौके पर प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि नरपतगंज विधानसभा से हमेशा लोगों का साथ मिला है और इस बार भी नरपतगंज रिकार्ड बढ़त दिलाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि नरपतगंज विधानसभा सहित अररिया जिला में किए गए रेल,सड़क,पुल पुलिया और विकास कार्यों को लेकर जनता ने मूड बना रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्पना को पूरा करने के लिए इस बार देश में चार सौ से अधिक सीट एनडीए को देने का मन देश की जनता बना चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story