निर्वाचन आयोग की गलती से 50 हजार मतदाता रहें वंचित : सांसद

निर्वाचन आयोग की गलती से 50 हजार मतदाता रहें वंचित : सांसद
WhatsApp Channel Join Now
निर्वाचन आयोग की गलती से 50 हजार मतदाता रहें वंचित : सांसद




अररिया, 08 मई (हि.स.) । अररिया समेत बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में मंगलवार को मतदान संपन्न हुई। अररिया में लगभग 63 प्रतिशत मतदान पड़े। अररिया में मतदान के उपरांत सांसद व भाजपा उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह ने बुधवार को अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की।

इस दौरान निर्वाचन आयोग को दोषी ठहराते हुए सांसद ने कहा कि जिला निर्वाचन आयोग की लापरवाही की वजह से अररिया संसदीय क्षेत्र के 50 हजार मतदाता वोट नहीं डाल पाये। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। इन्होंने आगे कहा कि जिला निर्वाचन आयोग के खिलाफ जांच कमिटी टीम गठित किया जाए और जिला में 50 हजार मतदाताओं का वोट नहीं डालने की वजह का जिला निर्वाचन आयोग पर्दाफाश करें।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story