बेल्ट्रॉन कर्मियों के दो दिवसीय हड़ताल को भाजपा एवं अन्य संगठन का समर्थन

बेल्ट्रॉन कर्मियों के दो दिवसीय हड़ताल को भाजपा एवं अन्य संगठन का समर्थन
WhatsApp Channel Join Now
बेल्ट्रॉन कर्मियों के दो दिवसीय हड़ताल को भाजपा एवं अन्य संगठन का समर्थन


बेल्ट्रॉन कर्मियों के दो दिवसीय हड़ताल को भाजपा एवं अन्य संगठन का समर्थन


बेल्ट्रॉन कर्मियों के दो दिवसीय हड़ताल को भाजपा एवं अन्य संगठन का समर्थन


सहरसा,29 नवंबर (हि.स.)। जिला के भिन्न-भिन्न विभागों में कार्यरत बेल्ट्रॉन के सभी कर्मी अपने सेवा समायोजन के मांग को लेकर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।इस अवसर पर पर भाजपा के विधायक डॉ आलोक रंजन, रितेश रंजन तथा प्रवीण आनंद,अराजपत्रित कर्मचारी संघ तथा पूर्व विधायक किशोर कुमार ने भी बेल्ट्रॉन कर्मियों की मांग को जायज बताते हुए अविलंब सेवा समायोजन की मांग की।

बिहार राज डाटा एंट्री एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के आह्वान पर जिला इकाई सहरसा के सभी बेल्ट्रॉन कर्मी अपने सेवा समायोजन की मांग को लेकर दो दिनों की हड़ताल पर हैं।संघ के जिला सचिव रंजीत कुमार के नेतृत्व में संघ के सभी कर्मी स्टेडियम परिसर के बाहरी विभाग में धरना पर बैठे हैं।

धरना को संबोधित कर संयोजक महेश कुमार वर्मा ने कहा कि विगत 25 वर्षों से हम लगातार सरकार एवं कार्यालय के आदेश अनुसार सरकारी कर्मी से कंधा से कंधा मिलाकर काम करते आ रहे हैं। फिर भी सरकार दो दशक से अधिक समय तक मामले को जानबूझकर लटकाया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष देव कृष्ण झा, उपाध्यक्ष नेहा रंजन ने भी सरकार की इस गलत नीति का पुरजोर तरीका से विरोध किया। वहीं संघ के प्रचार प्रसार प्रमुख रमेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार यदि हमारी मांगों पर अविलंब विचार नहीं करती है तो हम आगे सभी बेल्ट्रॉन कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया। इसके साथ ही 6 नवंबर से 11 नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर अपने संबंधित विभाग कार्यालय में कार्य सरकार के समक्ष अपना विरोध दर्ज किया गया।उन्होंने कहां कि फिर भी सरकार यदि हम लोगों की मांग पूरी नहीं करती है। तो बिहार राज्य एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकती है।इस अवसर पर रंजीत कुमार नें बेल्ट्रॉन कर्मियो की एकजुटता तथा भाजपा सहित समर्थन देने सभी संगठनों के प्रति आभार व्यक्त कर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कार्यक्रम का समापन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story