विधायक जनसंपर्क कार्यालय में सुनी गई पीएम के मन की बात

WhatsApp Channel Join Now
विधायक जनसंपर्क कार्यालय में सुनी गई पीएम के मन की बात


अररिया, 29अक्टूबर(हि.स.)।फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी के आवास स्थित जनसंपर्क कार्यालय में भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 106वां संस्करण सुना।

पीएम के मन की बात की श्रवण के बाद भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगीत के सबसे बड़े उदाहरण के रूप में मीराबाई को उनकी जयंती पर याद किया।साथ ही पैरा एशियन गेम्स में 111 पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इतिहास रचने की बात कही।

आदिवासी योद्धाओं तिलका मांझी और सिद्धू कान्हु की वीरता की गाथा से सबों को देशप्रेम के लिए प्रेरित की।गुरु गोविंद सिंहजी की 30 अक्टूबर को होने वाली पुण्यतिथि को स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री ने सिद्ध किया कि वे सबका साथ सबका विकास में विश्वास रखते हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीएम के मन की बात प्रेरणाओं व नवीन विचारों से भरी होती है। साथ ही प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार करता है।मोके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम केशरी,अमित निराला,अंशु कन्नोजिया, अलोक सिंह,प्रमोद कुमार, अभिषेक गुप्ता,राहुल साह,राहुल कन्नोजिया, बलराम केशरी,दीपक कुमार,मनोज ऋषिदेव,केतन अग्रवाल,महादेव कुमार, छोटू आदि लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story